India vs Australia (Ind vs Aus) 4th Test 2nd Day Live Cricket Score Online: Ind Vs Aus के बीच 4 match की series का आखिरी Test brisbane के गाबा The stadium में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण जल्द ही समाप्त घोषित कर दिया गया। स्टंप होने तक भारत ने 2 विकेट पर 62 रन बना लिए थे। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 8 और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 44 Run बनाकर पवेलियन (Pavilion) लौट गए। नाथन लियोन (Nathan leone) की गेंद पर मिशेल स्टार्क (Michelle stark) ने उनका कैच लिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। वे छक्का मारने के प्रयास में खराब शॉट खेलकर Out हुए। Team india को पहला झटका शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में लगा। पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर खराब शॉट खेलकर वे पवेलियन (Pavilion) लौट गए। स्टीव स्मिथ (Steve smith) ने उनका कैच लिया। गिल ने 15 गेंद पर 7 रन बनाए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschen) ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए। भारत के लिए Shardul Thakur, T. Natarajan और Washington सुंदर ने 3-3 विकेट लिए। Mohammad siraj को एक सफलता मिली।
Australia v India Test Series 2020/2021
4th Test, The Gabba, Brisbane, 14 Jan, 2021
IND 62 / 2 (26.0)
vs
AUS 369 / 10 (115.2)
BatsmenRB
Cheteshwar Pujara8 49
Ajinkya Rahane2 19
BowlersORWKT
Mitchell Starc3.0 8 0
Josh Hazlewood8.0 11 0